Video Of Day

Latest Post

15 छात्र मिड डे मील खाने से हुए बीमार

फाइल फोटो
जमशेदपुर। साकची थाना अंतर्गत काशीडीह हाई स्कूल के 15 छात्र मिड डे मील खाने के बाद बीमार पड़ गए। बच्चों का आरोप है कि मिड डे मील के भोजन में छिपकली गिर गई और छिपकली वाली खाना ही बच्चों को परोस दिया गया। उधर जैसे ही बच्चा खाना खाकर अपने क्लास रूम में पहुंचे कि पेट में दर्द और उल्टी शुरू हो गई। आनन-फानन में इलाज के लिए सभी बच्चों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।   

 डीसी को सौंपा जायेगा जांच रिपोर्ट

मिड डे मील में मिली छिपकली की जांच शुरू हो गई है। एसडीओ, सिविल सर्जन और रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारी काशीडीह हाई स्कूल पहुंचे और छिपकली गिरने के मामले की जांच की। टीम  इस्कॉन भी पहुंची जहां सेंट्रल किचन का निरीक्षण किया।

मिड डे मील में छिपकली कहां से आई, इसकी जांच की। उधर एसडीओ ने कहा है कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। सूत्रों की माने तो  स्कूल में ही छिपकली भोजन में गिर गई जिसके बाद वही खाना बच्चों को परोस दिया गया। जांच रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर यह जहरीला भोजन बच्चों को कैसे मिला।

No comments