Video Of Day

Latest Post

दो भ्रष्‍टाचारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई


  • एसीबी की टीम ने बीईओ को पकड़ा
  • एसपी ने एएसआई को निलंबित किया
बोकारो। झारखंड के दो भ्रष्‍टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एक को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। दूसरे को एसपी ने निलंबित कर दिया। बोकारो जिले के बेरमो प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईओ) महेन्द्र प्रसाद सिंह को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसीबी धनबाद की टीम ने उन्‍हें 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद टीम ने उन्हें लेकर धनबाद लौट गई। बता दें कि बीईओ महेन्द्र प्रसाद सिंह संकुल संसाधन केन्द्र के सप्लायर मानबहादुर थापा से बिल के भुगतान के लिए पैसा मांग रहे थे।

श्री थापा ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की। टीम ने घेराबंदी कर जाल बिछाया। उसमें बीईओ फंस गये। टीम गिरफ्तारी के बाद उन्‍हें अपने साथ लेते गयी। घटना के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गयी। उधर, धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे ने सरायढेला के घूसखोर एएसआई शालीग्राम यादव को निलंबित कर दिया है। चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में उसने 1,300 रुपये लिया था।

No comments