Video Of Day

Latest Post

फसल आधारित पोषक तत्व प्रबंधन पर प्रशिक्षण देगा बीएयू

रांची। बिरसा कृषि विवि के निदेशालय अनुसंधान के अधीन अल्पकालीन फसल उपज लक्ष्य आधारित आईसीएआर परियोजना के अन्तर्गत किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह 22 मार्च से 26 मार्च तक रांची जिले के अंगड़ा प्रखंड और लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड में होगा। इसके तहत चार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एक दिनी कार्यक्रम जनजातीय किसानों के गांव में ही होगा। इसमें किसानों को फसल आधारित पोषक तत्व प्रबंधन, संतुलित उर्वरक प्रबंधन, फसल की गुणवत्ता, मिट्टी जांच के आधार पर उर्वरक की आवश्यकता, टिकाऊ फसल उत्पादन में मिट्टी जांच के महत्त्व आदि विषयों पर जानकारी दी जाएगी।

किसानों को मृदा विशेषज्ञ डॉ एसबी कुमार, डॉ डीके शाही, डॉ बीके अग्रवाल, प्रो भूपेंद्र कुमार, कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ देवेन्द्र प्रसाद  और डॉ पीके सिंह एवं रोग विज्ञान विशेषज्ञ डॉ एमके बर्णवाल संबंधित तकनीकों की जानकारी देंगे। परियोजना प्रभारी डॉ एसबी कुमार ने बताया कि बीएयू के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग की शोध परियोजना अल्पकालीन फसल उपज लक्ष्य जनजातीय सहायता कार्यक्रम के अधीन प्रशिक्षणों का आयोजन हो रहा है I पहला कार्यक्रम 22 मार्च को लालगढ़ गांव, पंचायत चीलदाग, प्रखंड अनगड़ा, जिला रांची में होगा। इसमें करीब 50 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

No comments