Video Of Day

Latest Post

बीएयू में जनजातीय किसानों के प्रशिक्षण की शुरुआत


लोहरदगा। बिरसा कृषि विवि लोहरदगा जिले के चान्हों प्रखंड कृषक गोष्ठी का आयोजन कर रहा है। इसमें के 70 जनजातीय महिलाओं को बकरी पालन की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है। पशुचिकित्सा विशेषज्ञ डॉ सुशील प्रसाद, डॉ प्रवीण कुमार और शोध सहायक डॉ हिमांशु ने बुधवार को किसानों को बकरी पालन से लाभ, उनका टीकाकरण, बीमारियों के उपचार और दवा की जानकारी दी। बकरी पालन से अधिक से अधिक लाभ लेने के बारे में बताया। बकरी के रोग और उपचार से संबंधित स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन भी वहां किया गया। इस शिविर में जनजातीय किसानों के 250 बकरियों की चिकित्सा और टीकाकरण किया गया। दवा का भी वितरण पशुचिकित्सा विशेषज्ञों ने किया। यह कार्यक्रम अनुसंधान निदेशालय, बीएयू की बकरी पालन सुधार परियोजना के अन्तर्गत चलाया जा रहा है I

No comments