Video Of Day

Latest Post

सदर अस्पताल से काला मोतिया जागरूकता रैली निकाली

रांची। विश्‍व काला मोतिया सप्ताह के समापन पर 17 मार्च को जागरूकता रैली निकाली गई। रांची के सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डॉ शिव शंकर हरिजन और अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलम चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें रैली में अस्पताल की एएनएम, नेत्र सहायक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी शमिल हुए। जानकारी हो कि 11 मार्च से 17 मार्च तक विश्‍व काला मोतिया सप्ताह मनाया जा रहा था। रैली का मुख्य उद्देश्‍य लोगों में काला मोतिया के प्रति जागरूकता फैलाना था। रैली सदर अस्पताल से निकल कर अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक होते हुए सदर अस्पताल परिसर में समाप्त हुई। विश्‍व काला मोतिया सप्ताह के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनाहातु में मेगा नेत्र जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 145 मरीजों की जांच की गई। उनमें 11 मरीजों में काला मोतिया के लक्षण पाये गये और 97 मरीज मोतियाबिंद के पाये गये। सभी का ऑपरेशन सोनाहातु सीएचसी में किया जाएगा। मरीजाेें को सलाह दी गई।

इस अवसर पर डॉ चौधरी ने बताया कि जानकारी के अभाव में ग्लूकोमा का समय पर लोग ईलाज नहीं करा पाते हैं, जिसके कारण आंख की रोशनी भी समाप्त हो सकती है। आज विश्‍व में लगभग 60.5 मिलियन लोग ग्लूकोमा से ग्रसित हैं। केवल भारत में यह आंकड़ा लगभग 11.9 मिलियन है। डॉ चौधरी ने बताया कि यदि आंख में अकारण चमकती हुई गोल लकीरें नजर आयें, आंखों में दर्द महसूस हो, आंख बार-बार लाल हो जाए, रोशनी कम लगने लगे तो ये काला मोतिया के लक्ष्ण हो सकते हैं। ऐसा होने पर तत्काल आंख के डाक्टर से संपर्क करें। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने नजदीकी विजन सेंटर (अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा संचालित) में संपर्क कर सकते हैं। इस रैली में राज्य मुख्यालय से उप निदेशक पुष्पा मारिया बेक, रांची जिला मुख्यालय से अभिमन्यु लोकेश, अखैारी बिरेन्द्र प्रसाद, बन्ने उरांव, अंजु सिन्हा, सीमा, दीपक कुमार, सुरेन्द्र चौधरी, विकास कुमार सहित अन्य शमिल हुए।

No comments