Video Of Day

Latest Post

एनएसयूआई ने 48 घंटे की तालाबंदी, मांगें मानने पर आंदोलन खत्‍म


रांची। एनएसयूआई के सदस्‍यों ने रांची के नामकुम स्थित स्‍टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीई) में 48 घंटे धरना दिया। काला बिल्‍ला लगाकर तालाबंदी की। मांगें माने जाने के आंदोलन खत्‍म किया। संगठन के राष्‍ट्रीय प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह विद्यार्थियों की एकता की जीत है।

पिछले एक महीने से लगातार डिप्लोमा छात्रों के मुद्दे पर एनएसयूआइ्र लड़ाई लड़ रही थी। कई दौर की वार्ता भी हुई। इस दौरान सिर्फ आश्‍वासन मिला। दो बार शिक्षा मंत्री से भी बात हुई। अधिसूचना नहीं निकले पर बुधवार की सुबह डिप्लोमा छात्रों के साथ संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसबीटीई के ऑफिस में हल्‍ला बोल दिया। वहां तालाबंदी कर दी। रातभर सभी वहीं रहे। खाना वहीं खाए और सोए भी। गुरूवार की की शाम बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने वहां आकर नोटिस पढ़ा। मागों के संबंध में पूरी जानकारी दी। मौके पर अनिकेत राज, शारि‍क, अभिजीत, अंकित सिंह, अनुष्का, शुभम, सुमित, प्रतीक, अंकित, शांतनु, विशाल, आकाश, करण, पल्लवी, निशा कुमारी, मधु, पिंकी, श्‍वेता सहित धनबाद से संदीप, आकाश महतो, कोडरमा से गुड्डू, इस्माइली, सिल्ली से अरबाज, अरुण, आरटीसी से जावेद, मुकेश, दिवेश भी मौजूद थे।
ये हुआ निर्णय
  • सभी सेमेस्टर के छात्रों को पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा देने की अनुमति दे दी गयी।
  •  सत्र 2015-18 के सेकेंड सेमेस्टर की विशेष परीक्षा फाइनल सेमेस्टर के पहले ले ली जाएगी।
  •  एफसीओ सिस्टम को हटा दिया गया।
  •  वीएमआईटी की बढ़ी हुई फीस रोकने के लिए कमेटी बना दी गई है, उसपर विचार किया जा रहा।
  •  परीक्षा केंद्र को होम सेंटर करने पर विचार होगा।
  •   परीक्षा के बीच समयावधि दो दिन कर दिया गया।
  •  सभी कॉलेजे में शिक्षक नियुक्ति जल्द से जल्द की जाएगी। सभी कॉलेज में इंस्पेक्शन किया जाएगा कि किस कॉलेज में कितने टीचर्स एलिजिबल है।

No comments