छात्रावास की समस्याओं का निराकरण कराया एनएसयूआई ने
लातेहार।
नक्सल प्रभावित लातेहार जिले के आदिवासी छात्रावास का दौरा एनएसयूआई के सदस्यों ने
किया। प्रदेश प्रभारी रोशन लाल बिट्टू और प्रदेश प्रवक्ता अभिनव भगत की अगुवाई मेेंं छात्रों से मिले। उनकी समस्याएं सुनी। उसे पंक्तिबद्ध लिखा गया। इसके बाद जिले
के उपायुक्त राजीव कुमार समस्याओं के निराकरण के लिए मिले। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता
अभिवन भगत ने बताया कि उपायुक्त को तमाम मुद्दों से अवगत कराया गया।
मौके पर ही उपायुक्त
ने कुछ समस्याओं को तुरंत निराकरण करने के लिए टेलीफोन कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश
दिया। कुछ समस्याओं के निराकरण के लिए चार अप्रैल तक का समय मांगा। आश्वस्त किया
कि सारे समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। संगठन के इस प्रयास से छात्रावास के छात्र
काफी खुश थे। उन्होंने संगठन के प्रति आभार जताया।
श्री भगत ने कहा कि झारखंड एनएसयूआई
छात्रों के साथ हर क़दम साथ खड़ी रहेगा। राज्य के अन्य जिलों जिलों के छात्रों की
समस्याओं की जानकारी मिलने पर उसके निराकरण के लिए भी पहल करेगा।
No comments