Video Of Day

Latest Post

मंदिर में श्‍याम प्रभु का किया गया श्रृंगार


रांची। राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित निज मंदिर खाटू श्याम में गणगौर तीज पर खाटू श्याम जी का तिलक श्रृंगार किया गया। दोपहर की भोग आरती के बाद बाबा श्याम का केसर चंदन से तिलक श्रृंगार गोपाल मुरारका और अशोक लडिया ने श्रदा भाव से किया। बाबा को जरीदार गोल्डन बागा (वस्त्र) पहनाया गया। 

रंग बिरगें फूलों से बनाए गए मोटे-मोटे मालाओं से श्री श्याम प्रभु का आलौकिक श्रृंगार किया गया। गणगौर सिंधारा पर बाबा का सिंधारा किया गया। मंदिर परिसर में ही बाबा को भोग लगाने के लिए तरह-तरह की मिठाईयां बनवाई गई थी। उससे भोग लगया गया। मंदिर में उपस्थित भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया। बाबा का सिंधारा करने श्रद्धालुगणो का तांता लगा रहा।

No comments