Video Of Day

Latest Post

एडवेंचर स्‍पोर्टस कैंप में प्रतिभागियों ने सीखे कई खेल


रांची। सीता जलप्रभात में रॉक एंड रोप एडवेंचर और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्‍त तत्‍वावधान में सात दिनी एडवेंचर स्‍पोर्टस कैंप का आयोजन हुआ। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने रात और दिन वहीं बिताया।
कई हैरतअंगेज खेल सीखा। एडवेंचर स्‍पोर्टस संबंधी महत्‍वपूर्ण जानकारियां हासिल की। इसमें रॉक एंड रोप एडवेंचर के अध्‍यक्ष आदित्‍य कुमारसचिव रवि राजकोषाध्‍यक्ष खुशांत सिंहईप्‍सा सिन्‍हासरिता कुमारी मौजूद थे। 
आयोजकों ने इस कैंप की कई तस्‍वीरें आपके न्‍यू वेब पोर्टल dainikjharkhand,com से साझा की।


No comments