Video Of Day

Latest Post

राशन दुकानदारों को मिला कैशलेश लेनदेन का प्रशिक्षण

रांची। राजधानी के कांके प्रखंड के 212 पीडीएस राशन दुकानदारों को कैशलेश लेनदेन का प्रशिक्षण रविवार को किसान भवन में दिया गया। जिला ई प्रबंधक कामरान मुर्तुजा और प्रखंड ई प्रबंधक रोहित कच्छप ने इसकी जानकारी दी। इन्होंनें दुकानदारों को बताया कि उपभोक्तओं के साथ कैसे कैशलेश लेनदेन करना चाहिए। इन्हें कैसे समझाए कि ग्रामीण क्षेत्र के राशन उपभोक्ता कैशलेश लेनदेन को राजी हो। इसके लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड से होने वाले लेनदेन की तकनीकी जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार, अनिल केसरी, नेसार अहमद, अली ईमाम, सुरेश राम, मो सज्जाद, ग्रेस तिग्गा सहित कई मौजूद थे।

No comments