Video Of Day

Latest Post

बकाया टैक्‍स नहीं देने पर जब्‍त होंगे वाहन

फाईल फोटो

रांची। टैक्‍स नहीं देने वाले गाड़ी मालिक सावधान हो जाए। वे एक सप्‍ताह के अंदर इसे जमा करें। ऐसा नहीं करने पर उनकी गाड़ी जब्‍त भी हो सकती है। झारखंड के परिवहन विभाग ने टैक्‍स बकाया रहने वाले गाड़ी मालिकों को इस मामले में सचेत किया है। संयुक्‍त परिवहन आयुक्‍त ने कहा कि रोड टैक्‍स और अतिरिक्‍त टैक्‍स अपडेट नहीं होने वाले गाड़ी मालिक इसका भुगतान एक सप्‍ताह में कर दें। भुगतान अपडेट नहीं पाए जाने वाले गाड़ी मालिाकों के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बकाया टैक्‍स या जुर्माना की वसूली बकाया भू राजस्‍व की वसूली की रीति से की जाएगी। बकाया रहने वाली गाडि़यों को कुर्क किया जा सकता है। उसे बेचा भी जा सकता है। जानकारी हो कि टैक्‍स वसूली के लिए आयकर विभाग ने भी सबों को सचेत किया है।

No comments