Video Of Day

Latest Post

जंगली हाथी ने फिर ली एक की जान

गुमला। जंगली हाथी ने फिर एक की जान ले ली। घटना गुमला के बसिया के लुंगटु पतरा टोली की है। बताया जाता है कि 22 मार्च की सुबह सोमारी तिर्की (पति एलिस तिर्की) सुबह 6 बजे  महुआ चुनने गई थी। इसी दौरान की घटना घटी। हाथियों ने उसे मार डाला। ग्रामीणों के मुताबिक करीब आधा दर्जन जंगली हाथी महीनों से आसपास के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं। जानकारी होने के बाद भी वन विभाग चुप्‍पी साधे हुए है। ग्रामीणों ने पटाखा और सुरक्षा की प्रसाशन से मांग की है। ग्रामीण के साथ मृतक के परिजन मुअावजा की मांग कर रहे हैं।

जानकारी हो कि इससे पहले नौ मार्च को जंगली हाथी ने तमाड़ के बरलॅगा गांव में स्व. चेतन लोहरा की पत्नी बहमनी देवी को मार डाला था। आए दिन जंगली हाथियों का तांड़व झारखंड के विभिन्‍न इलाकों में देखने को मिलता है। कभी वह खेत में खड़ी फसलों को बर्बाद कर देता है तो कभी घरों को ढाह देता है। इन हाथियों की वजह से बीते दो-तीन सालों में सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा गए हैं। सरकार की ओर से प्रभावित परिवार और उसके आश्रितों को नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाता है।

No comments