Video Of Day

Latest Post

विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता पुरस्‍कृत

जमशेदपुर। जिले के सोनारी स्थित भारत सेवाश्रम संघ प्रणव चिल्‍ड्रेन वर्ल्‍ड विद्यालय में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का पुरस्‍कार वितरण प्रार्थना सभा में हुआ। स्‍कूल परिसर में राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवसके दिन प्रदर्शनी का अायोजन किया गया था। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को दो समूह में बांटा गया था। 
कक्षा छठी से आंठवीं तक कनीय और कक्षा नौंवी से ग्‍यारहवीं तक वरीय श्रेणी में रखा गया था। कनीय श्रेणी में सातवीं कक्षा के विद्यार्थी और वरीय श्रेणी में नौंवी के छात्रों ने प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। प्राचार्या सुमिता डे ने विजेताओं को पुरस्‍कृत किया। विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद थे। 

No comments