Video Of Day

Latest Post

रामनवमी में दिखेगा गंगा-जमुनी तहजीब: महावीर मंडल

चाईबासा। शहर में रामनवमी पर्व की तैयारी जोरों पर है। मुख्य मार्ग महावीरी झंडों से पटा है। वहीं शहर के चौक चौरोहों पर बजरंग बली के कटआउट लगाये गए हैं। इस बार रामनवमी जुलूस में कुल 40 अखाड़े शामिल होंगे। शहर मुख्यालय में रामनवमी की तैयारी की जा रही है। महावीरी झंडे की बिक्री भी जमकर हो रही है। वहीं रामनवमी को शांति पूर्व व भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने के लिए महावीर मंडल के तत्वाधान बैठकों का दौर जारी है। महावीर मंडल द्वारा इस बार जुलूस में बैंड आपसी सौहार्द को क्षति पहुँचाने गीतों पर पाबंदी लगा दी गयी है। सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महावीर मंडल के पदाधिकारी आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। वहीं शहर के विभिन्न अखाड़ों के आसपास साफ-सफाई की कवायद शुरू करने व खराब चापाकलों की मरम्मत कराने का कार्य करने सहित अन्य समस्याओं पर सार्थक पहल हेतू गुरुवार स्थानीय रविन्द्र भवन में सभी अखाड़ो के अध्य्क्ष ,महामंत्री व पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर चिन्हित कर लिया गया गया । इस बार रामनवमी में पुरानी परंपरा के तहत डंका बजाये जाने के लिए सभी अखाड़ों को निर्देश दिया गया है।

महावीर मंडल के अध्यक्ष जय किशन यादव ने कहा है कि इस बार का रामनवमी पर्व पुरानी परंपराओं को जीवंत करने का काम करेगा। अखाड़ों में शाम होते ही डंका बजना शुरू हो जाता है। खासकर युवा वर्ग इसमें ज्यादा रुचि ले रहे हैं। वहीं अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। अखाड़ों को महावीरी  झंडे से पाट दिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से मंडल के संरक्षक राज कुमार रजक , विजय राज यादव , अनुप सुल्तानियाँ , अमित जयसवाल , मनोज कुमार शर्मा , रितेश चिरानियाँ  , अध्यक्ष जय किशन यादव , उपाध्यक्ष राजा कारवाँ , विरेन्द्र यादव , नारायण पाड़ेया , अनंत शयनम , महामंत्री दिलीप साव , मंत्री राहुल कारवाँ , राहुल रजक , शिव बजाज , कोषाध्यक्ष विश्वनाथ कर्मकार , प्रेस- प्रवक्ता त्रिशानु राय , कार्यकारणी सदस्य दीपक दास , देवी शंकर दत्ता , बसंत यादव , संजु यादव , सुमित गुप्ता , रवि रजक , शिवा तिवारी के अलावे सभी अखाड़ो के अध्यक्ष , महामंत्री सहित अन्य उपस्थित थे ।

No comments