Video Of Day

Latest Post

बीएयू के शिक्षकेतर कर्मचारी चार मई से बेमियादी हड़ताल पर

आम सभा में मौजूद कर्मचारी
  • कुलपति को संघ ने थमाया नोटिस
रांची। राजधानी के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी चार मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। यह निर्णय कर्मचारियों की शनिवार को हुई आम सभा में हुआ। इसकी सूचना शिक्षकेतर कर्मचारी संघ बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के महासचिव मेघनाथ महतो ने कुलपति को भी दी है। है।
महासचिव ने लिखा है कि संघ द्वारा 26 फरवरी को सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों की समस्‍याओं पर ध्‍यान आकृष्‍ट कराया गया था। खेद के साथ कहना है कि विश्‍वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसकी अनदेखी की जाती रही है। आम सभा में सर्वसम्‍मति से हड़ताल पर जाने का निर्णय हुआ है।

ये हैं मांगें
सातवां वेतनमान एक जनवरी 2016 से लागू किया जाए। तृतीय/चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को प्रोन्‍नति और एमएसीपी दी जाए। उच्‍चवर्गीय लेखा लिपिक के वेतनमान में संशोधन का 4500 से 7000 किया जाए। एकेडमिक काउंसिल के निर्णय के आलोक में सेवानिवृत्ति उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 62 किया जाए। सीनेट सदस्‍य/प्रबंधन स‍मिति में कर्मचारियों को संकायों के आधार पर सदस्‍य मनोनीत किया जाए और शीघ्र चुनाव कराया जाए।

No comments