Video Of Day

Latest Post

भाजपा सरकार दलित-आदिवासी के विकास के लिए कृतसंकल्प


गोड्डा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि भाजपा सरकार दलित-आदिवासी के विकास और उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। ग्राम स्वराज अभियान के माध्यम से अंत्योदय के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। श्री प्रभाकर ने सोमवार को कौड़ीबहियार ग्राम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास संकल्प को पूरा करने के लिए सबको साथ चलने की जरूरत है।

श्री प्रभाकर आज शाम 'ग्राम स्वराज अभियान' के तहत गोड्डा जिले के दलित ग्राम कौड़ीबहियार पहुंचे। इसी ग्राम में रात में  रहेंगे। ग्रामीणों के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
श्री प्रभाकर का कौड़ीबहियार पहुंचने पर स्वागत किया गया। उनके साथ जिलाध्यक्ष राजेश झा,  मुखिया मीरा देवी, रामकृष्ण दास, शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो जयप्रकाश यादव, वार्ड सदस्य तबरेज अंसारी, विजय राय, नंदू रविदास, देवेन्द्र गुप्ता, छोटेश्वर मंडल, कंपोटर यादव, समीर दास, शान अली, रूपेश सिंह, योगेश मंडल, अमित कुमार, उमेश यादव, पंकज पंडित, संजय मुर्मू, कुमकुम देवी, शम्भू दास आदि उपस्थित थे।

श्री प्रभाकर ने कहा कि 14 अप्रैल से 05 मई, 2018 तक ‘ग्राम स्वराज अभियान- सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास कार्यक्रम’ आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना, गरीब परिवारों तक पहुंच कायम करना और केंद्र सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से वंचित रह गए लोगों को इनके दायरे में लाकर लाभान्वित करना है। ग्राम स्वराज अभियान के दौरान 21,058 गांवों के लिए विशेष पहल शुरू की जा रही है। इस अभियान में उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शत प्रतिशत कियान्वयन करना है।

No comments