Video Of Day

Latest Post

सीएम के निजी सहयोगियों के वेतन बढ़ोत्तरी पर कांग्रेस ने जतायी आपत्ति

रांची। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कहा कि   जब राज्य में भूख से मौत हो रही है, बेरेजगारी चरम पर है, शिक्षक तपती गर्मी में आंदोलनरत है और जनता त्रस्त है,ऐसे समय में रघुवर सरकार अपने निजी सहयोगियों के वेतनमान बढाकर झारखण्ड के गरीब जनता के साथ क्रूर मजाक किया है।  डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले का कड़ा  विरोध  करती है एवं प्रदेश सरकार से यह मांग करती है की जनहित के मुद्दों के लिए कार्य किया जाये जैसे पारा शिक्षको  ,आंगनबाड़ी की सेविकाओं को नियमित किया जाये , युवाओं को रोजगार मिले , किसानो का कर्ज माफ़ हो , फसलों का डेढ़ गुना दाम किसानों समर्थन मूल्य के रुप में  दिया जाये। 

उन्होंने  कहा कि भ्रस्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करनेवाले रघुवर सरकार में उनके नाक के नीचे भ्रस्टाचार का आलम ये है की 8.13 लाख कम्बल घोटाले ने  रघुबर सरकार की पोल खोल कर रख दी है। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस इस घोटाले की सीबीआ  जाँच की मांग करती है और साथ साथ झारक्राफ्ट में सी ओ से लेकर सभी पद पर नियुक्तियों की भी जाँच की मांग करती है।

No comments