Video Of Day

Latest Post

लोक अदालत में 275 मामलों का निष्पादन

गढ़वा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पीडीजे महेश चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मामले की सुनवाई के लिए कुल पांच बेंचों का गठन किया गया था। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच सुलहमाने के आधार पर कुल 275 मामलों का निष्पादन किया गया। लोक अदालत में विभिन्न विभागों को 33 लाख, 64 हजार, 640 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसमें न्यायिक वाद के 13, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, नगर उंटारी व रंका के कोर्ट से संबंधित 103 तथा बैंक के ऋण बकाया से संबंधित 159 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों के बीच सुलह के आधार पर किया गया।

इस दौरान एमएसीटी के एक वाद में पीड़ित पक्ष को बतौर मुआवजा के 3.65 लाख रुपये का चेक पीडीजे द्वारा दिया गया। इस मौके पर पीडीजे ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच सुलह के आधार पर मामले का निष्पादन किया जाता है। लोक अदालत के निर्णय को किसी भी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती। कहा कि यहां सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों को दोनों पक्ष के रजामंदी से निष्पादित किए जाते हैं। इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अलख निरंजन चौबे, डीजे तृतीय, शंभू लाल साव, डीजे-6 मनोज चंद्र झा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार समिति के प्रभारी सचिव ¨सधुनाथ लमय, न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, मयंक तुषार टोपनो, समां रौशनी कुल्लू समेत कई लोग उपस्थित थे।

No comments