Video Of Day

Latest Post

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा एलईडी वैन

दुमका। बाइक के गति के बारे में नहीं। देश और राज्य के प्रगति के बारे में युवा सोचें। उक्‍त बातें उपायुक्‍त मुकेश कुमार ने कही। उन्‍होंने सोमवार को एलईडी प्रचार वाहन सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन 23 से 30 अप्रैल तक चलेगा। यह एलईडी वैन दुमका में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम पर प्रचार-प्रसार करेगा। इसके माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने बाइक चलाने वाले युवाओं को हेलमेट प्रयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के किसी भी कीमत पर बाइक नहीं चलाएं। अपनी अहमियत को समझें। उनकी जरा सी असावधानी किसी बड़ी घटना को अंजाम देती है। आए दिन दुर्घटना के दौरान हेलमेट नहीं पहनने से जान से हाथ धोने की खबर आती रहती है। इस अवसर पर कई उच्‍चाधिकारी भी मौजूद थे।

No comments