Video Of Day

Latest Post

प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ने ध्‍यान शिविर आयोजित किया


रांची। योगा विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट ऑफ झारखंड ने पूर्णिमा को क्‍लब रोड स्थित मिलन पैलेस में ध्यान शिविर का आयोजन किया। इसमें ढाई सौ से अधिक लोगों ने हिस्‍सा लिया। वेसाक पूरे वर्ष के सभी पूर्णिमाओं में से सबसे मुख्य माना जाता है। इसे कई बार बुद्ध भगवान का जन्मदिन भी माना जाता है। इस दिन की ख़ासियत ये है कि भगवान बुद्ध का धरती पर आगमन इसी दिन हुआ था। ऐसा माना जाता है कि वेसक के वक़्त मेडिटेशन करने बैठे आध्यात्मिक लोग और प्रानिक हीलर्ज धरती पर ईश्वरीय ऊर्जा का आशीर्वाद लाने में समर्थ होते है। उपस्थिस लोगो ने साथ मिलकर वेसक के समय मेडिटेशन किया। प्राणिक हीलिंग बिना छुए, बिना दवाई के ठीक करने की कला है।

No comments