Video Of Day

Latest Post

AP के सूरज कृष्णा ने जेईई मेन 2018 में किया टॉप, मंगलवार को आ सकता है पेपर-2 का रिजल्ट

नई दिल्ली। सीबीएसई ने जेईई मेन 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले सूरज कृष्णा ने जेईई मेन 2018 में टॉप किया है। जबकि आंध्र-प्रदेश से के.वी.आर हेमंत चोडीपीली ने दूसरी और राजस्थान के पार्थ लुथरिया ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

11 लाख 35 हजार 084 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 2 लाख 31 हजार ने 024 उत्तीर्ण की है। परीक्षा देने वाले छात्र अपना परिणाम जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड ने इस बार ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया था। ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को और ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 15-16 अप्रैल को किया था ।

 आनंद कुमार के सुपर-30 के सभी स्टूडेंट्स देंगे एडवांस
आनंद कुमार द्वारा संचालित सुपर-30 के सभी 30 स्टूडेंट्स ने एडवांस के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सुपर-30 के फाउंडर आनंद कुमार ने दावा किया है कि उनके सभी स्टूडेंट्स इस साल जेईई एडवांस देंगे।

मंगलवार को आ सकता है पेपर-2 का रिजल्ट
सीबीएसई ने सोमवार शाम करीब 6:30 बजे पेपर-1 के रिजल्ट्स का एलान किया। इसके बाद अब पेपर-2 का रिजल्ट मंगलवार 1 मई को आ सकता है। जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपलआईटी और जीएफटीआई के साथ राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा।

10,43,739 में से 2,31,024 कैंडिडेट्स ने एडवांस के लिए किया क्वालिफाई
इस साल जेईई-मेन्स एग्जाम में 10 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे। हालांकि, इनमें से सिर्फ 2,31,024 कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा। इससे पहले 2017 तक सिर्फ 2 लाख 20 हजार कैंडिडेट्स को ही एडवांस देने का मौका मिलता था। जेईई-एडवांस 2018 के लिए 20 मई की तारीख निर्धारित की गई है। इसके लिए 2 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।

112 शहरों में हुआ था ऑफलाइन एग्जाम
बता दें कि जेईई का ऑफलाइन एग्जाम देशभर में 8 अप्रैल को रखा गया था, वहीं ऑनलाइन एग्जाम 15 और 16 अप्रैल को हुआ था। इस बार टेस्ट देशभर के 112 शहर में रखा गया था। ऑफलाइन एग्जाम 104 शहरों के 1613 सेंटर्स में रखा गया था। एग्जाम के लिए विदेश में भी 8 सेंटर्स बनाए गए थे।

No comments