Video Of Day

Latest Post

स्‍कूल की मनमानी से भड़के अभिभावक


रांची। राजधानी के कोकर स्थित स्‍टार इंटरनेशनल स्कूल के दर्जनों अभिभावकों ने स्कूल द्वारा लिए जा रहे विभिन्न मद के शुल्कों के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया। उन्‍होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, उपायुक्त, सदर एसडीओ के अलावा झारखंड पैरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय से की। मंगलवार को स्कूल छुट्टी के बाद दर्जनों अभिभावकों ने बैठक कर पेरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष को आमंत्रित किया। उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी दी। श्री राय ने स्कूल के प्राचार्य से मिलने की कोशिश की। हालांकि वे स्कूल में मौजूद नहीं थी।

श्री राय ने बताया कि अभिभावकों का विरोध जायज है। स्कूल कई मदों में जो शुल्क अभिभावको से वसूल कर रहा है, वह गैरकानूनी है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। स्कूल प्रबंधन के साथ बुधवार को अभिभावकों की बैठक्‍होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर सबिता देवी, साक्षी देवी, ज्योति कुमारी, शांति देवी, शिव कुमार, रीना शर्मा, प्रीति मिश्रा, एकके महतो, प्रेमशीला देवी, शुक्‍ला दत्ता, जयराम शाह, रिंकी झा, अंजू देवी, मेनका सिंह, गीता देवी सहित अन्‍य अभिभावक उपस्थित थे।

No comments