Video Of Day

Latest Post

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने रांची में शाखा खोली


रांची उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड रांची में बैंकिंग परिचालन शुरू की। बैंक की शाखा रातु रोड में स्थित है। इसका उद्घाटन  एसपी (एसीबी) मनोज कुमार सिंह ने किया। उज्जीवन लघु वित्त बैंक ने फरवरी 2017 में काम शुरू किया है। वर्तमान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 180 से अधिक शाखाएं हैं। उज्जीवन 2009 से रांची में काम कर रहा है। इसके 15,000 से अधिक ग्राहक हैं। मौजूदा माइक्रोफाइनेंस ग्राहकों को जल्द ही बैंक ग्राहकों के रूप में ऑन-बोर्ड किया जाएगा। उज्जीवन की झारखंड के 10 जिलों में 149 शाखाएं हैं, जो कि 1.1 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा उपलब्ध कराता है।

उज्जीवन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समिट घोष ने कहा कि एक दशक से अधिक समय तक हमारे ग्राहकों को माइक्रोफाइनेंस इकाई के रूप में सेवा दी। अब रांची में हमारी बैंकिंग सेवाएं शुरू हुई है। बैंक के रूप में ग्राहकों के लिए बचत खाते, चालू खाता, जमा, गृह ऋण और अन्य सेवाएं शुरू करेंगे। आने वाले महीनों में देशभर में हमारे बैंकिंग पहचान को सुरक्षित और ग्राहकों की सेवा के लिए जारी रखेंगे। जल्‍द ही नए उत्‍पादों के लांच होने की उम्‍मीद है।

No comments