Video Of Day

Latest Post

भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5% से अधिक रहने की उम्मीदः नीति आयोग

नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने उम्मीद जताई है कि निवेश और क्षमता इस्तेमाल में सुधार के दम पर भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018-19 में बढ़कर 7.5 फीसदी से अधिक रह सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कहा सरकार को अब पिछले 47 महीनों में उठाए गए सुधार के कदमों को मजूबत करने की जरूरत है।

कुमार ने कहा, 'आर्थिक परिदृश्य बेहद सकारात्मक और आशावादी है। निवेश चक्र ऊपर की ओर जा रहा है। क्षमता इस्तेमाल बढ़कर 74 फीसदी हो गया है। महंगाई दर अभी भी लक्ष्य से नीचे है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ.डी.आई.) बढ़ रहा है और 2018-19 में विकास की संभावित दर कम से कम 7.5 फीसदी होगी।' विकास दर के 2017-18 में 6.6 फीसदी रहने की उम्मीद है।

अगले एक साल में मोदी सरकार कौन सा रिफॉर्म करें? इसके जवाब में कुमार ने कहा, 'सरकार ने कई रिफॉर्म किए हैं और कदम उठाए गए हैं, अब कोई नई पहल करने की बजाय उन रिफॉर्म्स को मजबूत करने का समय है।'

No comments