Video Of Day

Latest Post

चेशायर होम में मनाया मदर्स डे


रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची यूथ ने चेशायर होम में 13 मई को मदर्स डे मनाया। इस क्रम में सदस्‍यों ने वहां रह रहे बुजुर्गों के लिए रसोईघर के गैस चूल्हा आदि सामान उपलब्ध कराए। यहां 48 बुजुर्ग रहते हैं। वहां रहने वाले बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए तंबोला आदि कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम भी क्लब द्वारा आयोजित किए गए। कार्यक्रम के संयोजक आभा भंडारी, पूजा डालमिया, कीर्ति बुधिया, विक्रम भंडारी, दीपक गाड़ोदिया और कमल जैन थे। मौके पर क्लब के अध्यक्ष मनमोहन मोहता, सचिव अमित लाखोटिया के अलावा आनंद मारू, नीरज चितलांगिया  सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी क्लब के प्रवक्ता रुपेश काबरा ने दी।

No comments