Video Of Day

Latest Post

योजना से नाम हटाए जाने पर नाराज हुए ग्रामीण

लोहरदगा। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम हटाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को उपायुक्‍त से मुलाकात की। उन्‍होंने कहा कि भंडरा ग्राम सभा से पारित प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने ग्राम सभा किये वगैर लगभग 50 लाभुकों के नाम कटवा दिए। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। नाराज लोगों ने इसकी शिकायत विधायक अौर उपायुक्त से की। उन्‍हें ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र लिस्ट से हटाये गए लाभुकों का नाम जोड़ने की मांग की। उन्‍होंने 20 सूत्री अध्यक्ष राजकिशोर साहू, पर्यवेक्षक प्रमेश सिंह और पंचायत सेवक कमरुल जामा आदि पदाधिकारियो पर कारवाई करने की बात भी कही। 
मौके पर आशुतोष कुमार, राजू गुप्ता, खलील अंसारी, अशोक राम, खुर्शीद आलम, मुकेश गुप्ता, यूसुफ अहमद, छोटू गुप्ता, इरसाद अंसारी, जुल्फान अंसारी, हसमुदिन अंसारी, विनय गुप्ता, श्रवण राम, अशोक राम, दीपक साहू, आशिफ एकबाल, नसीम अंसारी, कुलदीप उरांव, सत्यनारायण साहू, अमर साहू, अब्दुल कुदुस, अवधेश महान्ति, अमर महान्ति, तबरेज आलम, संतोष पांडा, देवनाथ उरांव, भागवत साहू, कुंजेश्‍वर रंथे, फेकू महतो, बजरंग साहू, प्रदीप साहू इत्यादि मौजूद थे।

No comments