प्रज्ञा केंद्र डिजिटल इंडिया का केंद्र बिंदु
गिरिडीह। जिले के बिरनी प्रखंड सभागार
में शुक्रवार को वीएलई दक्षता निर्माण कार्यशाला का आयोजन प्रखंड ई प्रबंधक राजू
कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कॉमन सर्विस सेंटर गिरिडीह जिला ई प्रबंधक रूपेश
कुमार ने सीएससी द्वारा क्रियान्वित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कहा कि डिजिटल इंडिया की सफलता में प्रज्ञा केंद्र की अहम भूमिका है। राज्य और
केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों का केन्द्र बिंदु प्रज्ञा केंद्र है। इसके
माध्यम से स्थानीय स्तर पर ही आमजनों को सुगमतापूर्वक डिजिटल सेवाओं का लाभ दिया
जा रहा है।
सीएससी मिल का पत्थर साबित होगा। एजुकेशन कंसल्टेंट रमेश कुमार ठाकुर
ने शैक्षणिक कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए कहा कि पीएमजी दिशा के माध्यम से सभी
को डिजिटली साक्षर करना है। ब्यवहारिक और प्रायोगिक विधि से प्रोजेक्टर के माध्यम
से कार्यशाला में मौजूद प्रखंड भर के वीएलई को प्रशिक्षित किया गया।
No comments