Video Of Day

Latest Post

25 जोडों का सामूहिक विवाह 12 मई को

रांची। सरना प्रार्थना सभा और सरना समिति कांके क्षेत्र के संयुक्त तत्त्वावधान में 12 मई को सामूहिक विवाह होगा। इसकी तैयारी हो चुकी है। अध्यक्ष बिगल उरांव ने बताया कि सामूहिक विवाह आदिवासी रीति रिवाज से पहान द्वारा कराया जाएगा। शुक्रवार तक 25 जोड़े का पंजीयन हो चुका है। सरना मैदान में आकर्षक मड़वा सजाया गया है। सुबह 9 बजे से वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश टोप्पो, रंजीत टोप्पो, फुलमनी, अनुराधा टोप्पो, एतवा उरांव, बैजनाथ उरांव, अंजु लकड़ा, सुरेन्द्र उरांव, बिरसा उरांव, पंचम तिर्की, छेदी मुंडा, मतियस उरांव योगदान दे रहे हैं।

No comments