Video Of Day

Latest Post

मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन


गिरिडीह। प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया को पूर्णरूपेण स्वतंत्र और निष्‍पक्ष होनी चाहिये। जनता निष्‍पक्षता को अधिक तरजीह देती है। राजनैतिक, प्रशासनिक दबाव में हकीकत जनता के बीच नहीं आ पाना और ईमानदार साहसिक पत्रकार पर हमला लोकतंत्र के लिए घातक है। विषम परिस्थितियों से जूझते हुए भी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जान हथेली पर रखकर बेहतर न्यूज कवर करते हैं।

जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि (पत्रकार) कहावत को चरितार्थ करते हैं। सरकार बनाने और गिराने में भी मीडिया की अहम भूमिका होती है। उक्त बातें जमुआ प्रखंड के समाजसेवी योगेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को प्रेस फ्रीडम दिवस के अवसर पर कही। वे ग्राम पंचायत पोबी प्रज्ञा केंद्र में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका और प्रासंगिकता विषय पर आयोजित जागरूकता शिविर में बोल रहे थे। वार्ड सदस्य दिलीप पासवान, पोषण सखी अंजलि देवी, एएनएम मंजू कुमारी, पुष्पा देवी आदि ने भी विचार रखें।

No comments