Video Of Day

Latest Post

कर्मचारी महासंघ ने मुख्‍य सचिव से मिलकर जताया विरोध

रांची। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मुख्‍य सचिव से सहकारिता विभाग के तबादला आदेश को हू-ब-हू लागू करने की मांग की है। महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उनसे मिला। कहा कि सात माह बाद पूरे स्थानांतरण को बिना किसी ठोस कारण से रद्द कर दिया गया है। इसका विरोध किया। सदस्‍यों ने बताया कि स्थानांतरण निबंधक, सहयोग समितियां, ने नवंबर 2017 में स्थापना समिति की बैठक कर किया है। उक्त बैठक में विभाग की ओर से तत्कालीन संयुक्त सचिव मंजू लता कंठ मौजूद थी।

सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के मामले में निबंधक को झारखंड कार्यपालिका नियमावली के मुताबिक तबादले का पूरा अधिकार है। सदस्‍यों ने कहा कि निबंधक ने छह/तीन साल से एक स्‍थान पर जमे सहकारिता प्रसार पदाधिकारी का स्‍थानांतरण किया गया है। महासंघ पूरे तबादले को हू-ब-हू लागू  करने की मांग की। स्‍थानांतरण लागू करने के लिए महासंघ ने मुख्यमंत्री के आवास के समक्ष आंदोलन करने का निर्णय लिया है। प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर लाल, महामंत्री सुनील कुमार साह, कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह, सनातन कुमार, शामिल थे! महासंघ ने मुख्यमंत्री को भी पत्र देकर पूरे स्थानांतरण आदेश को हू-ब-हू लागू करने का अनुरोध किया है।

No comments