वृद्धाश्रम में मारवाड़ी मंच ने मनाया मदर्स डे
रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने शनिवार
को वृद्धाश्रम में मदर्स डे मनाया। इस अवसर पर सदस्य अध्यक्ष किरण खेतान के नेतृत्व
में बरियातू स्थित वृद्धाश्रम गए। वहां मौजूद बुजुर्ग माताओं को शॉल और पुष्प गुच्छ
देकर सम्मानित किया। उनके सम्मानमें अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। सदस्यों
ने बताया कि यहां आकर मदर्स डे मनाने का उद्देश्य उन माताओं के चेहरे पर खुशी लाना
है, जिनके बच्चें उन्हें
यहां छोड़ गए है। इस अवसर पर सचिव मीना टाईवाला, कोषाध्यक्ष
सरिता बथवाल, कार्यक्रम संयोजक रश्मि मालपानी, रंजू मालपानी, श्वेता मित्तल, राधा ड्रोलिया, कविता सोमानी भी मौजूद थीं।
No comments