Video Of Day

Latest Post

एमएमके हाई स्‍कूल में लगाई गई प्रदर्शनी


रांची। बरियातु स्थित एमएमके हाई स्‍कूल में समर कैंप के दौरान दस मई को विद्यार्थियों ने विषयवार प्रदर्शनी लगाई। उन्‍होंने ताजमहल के बनावट और उसके अनजान पहलुओं के बारे में बताया। इसके अलावा मुंशी प्रेमचंद, विलियम शेक्‍यपियर की जीवनी और आलेख एवं कविताओं का संकलन कर विस्‍तार से जानकारी पोस्‍टर-बैनर के माध्‍यम से दिया। विभिन्‍न श्रेणी में प्रथम पुरस्‍कार आयशा, सानिया, ओमामा परवीन, मुसकान परवीन, साहिस्‍ता परवीन, सिंबुल साहेला, नंदिनी कुमार को मिला। द्वितीय पुरस्‍कार नाजिया परवीन, साजिया परवीन, साहिबा परवीन, सानिया परवीन, फलक परवीन, राहत नाज को दिया गया। तृतीय पुरस्‍कार जिशान, अनीस, सेजल कुमार और सना परवीन को मिला। प्राचार्या कहकशां परवीन ने पुरस्‍कार दिया।

No comments