Video Of Day

Latest Post

फीमेल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए कई प्रोफेशनल अवसर उपलब्ध

रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के केंद्रीय परिषद् के सदस्य कैमिशा सोनी कहा कि फीमेल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के पास टैक्सेशनअंकेक्षण के अलावा भी अपने करियर में आगे बढ़ने के अन्य बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं। वे घर बैठे ये सब कर सकते है। इंस्टीट्यूट भी फीमेल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को बेहतरीन अवसर उपलब्ध करने के लिए प्रयासरत है। उन्‍होंने इंस्टीट्यूट द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे अवसरों की विस्तार से जानकारी दी। वह शुक्रवार को इंस्टीट्यूट के रांची कार्यालय भवन के कांफ्रेंस हॉल में वीमेन एम्पावरमेंट विषय पर बोल रही थी।

दामिनी जैन मोदी ने कहा कि समाज में महिलाओं पर घर-परिवार का दायित्व भी होता है। ऐसी स्थिति में फीमेल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को प्रोफेशनल लाइफ और पारिवारिक लाइफ में संतुलन बनाए रखने की जरुरत होती है। इसके लिए उन्‍हें कार्यों की प्राथमिकता तय कर उसके अनुसार चलना चाहिए। इससे आसानी से संतुलन बनाकर अपने प्रोफेशनल दायित्व को सही से निभा सकते हैं। इंस्टीट्यूट की रांची शाखा की कोषाध्यक्ष और सीपी कमेटी की अध्यक्ष मनीषा बियानी ने कहा कि महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को कार्यशाला से प्रोफेशनल करियर से संबंधित कई जानकारी मिली है। इससे घर से भी वे अपने प्रोफेशनल जीवन के लिए काफी कुछ कर सकती हैं।

No comments