Video Of Day

Latest Post

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में हुआ इंटर हाउस क्रिकेट प्रीमियर लीग


रांची। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रीमियर लीग दो मई को हुआ। विद्यालय के चार सदनों शेक्सपीयर, बायरन, कीट्स और इलियट के बीच मुकाबले हुए। जूनियर ग्रुप में कीट्स हाउस ने शेक्सपीयर हाउस को हराया। सीनियर ग्रुप में इलियट हाउस ने बायरन हाउस को 37 रनों से हराते हुए जीत हासिल की। जूनियर ग्रुप में राहुल शर्मा (8-एफ) को एक ओवर में तीन विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच घोषि‍त किया गया। कुमार हर्षित (7-बी) ने 60 रन बनाये। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
सीनियर ग्रुप में श्याम सुंदर मुंडा (12-ए) और नीरज डुंगडुंग (10 ए) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान बच्चों ने क्रिकेट का भरपूर आनंद उठाया। प्राचार्य सूरज शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक दिया। कहा कि हमारे जीवन में जितना महत्व पढ़ाई का है, उतना ही खेल का भी है। इससे शरीर और मन स्वस्थ रहता है। इससे ग्रुप में किसी भी काम को करने और एक दूसरे को समझने का अवसर मिलता है। तुरंत निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि भी होती है। इस अवसर पर विद्यालय की सीसीए इंचार्ज श्रीमती ए फातिमा, सुश्री श्‍वेता गुहा, खेल शिक्षक राजाशीष सरकार और विशाल सिंह के साथ-साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

No comments