Video Of Day

Latest Post

शिक्षा कर्मियों के वेतन के लिए पांच अरब दिया, उर्दू शिक्षकों में निराशा


रांची। सरकार ने शिक्षा कर्मियों के वेतन के लिए पांच अरब 76 करोड़ 88 लाख 23 हजार रुपये दिया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने इस संबंध में दो मई को आदेश जारी किया। उन्‍होंने इसकी सूचना चतरा, देवघर, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, पाकुड़, पलामू और साहेबगंज के जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है। जारी आदेश में उन्‍होंने कहा है कि इस पैसे से स्‍वीकृत बल के अधीन नियमित रूप से नियुक्‍त और कार्यरत कर्मियों को ही भुगतान किया जाएगा। आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नियमित रूप से भेजने को भी कहा है। पत्र मिलने की सूचना देने को भी कहा है। पत्र में जिलावार आवंटन का विवरण भी दिया गया है।


उर्दू शिक्षकों में निराशा
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष बिजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और प्रदेश मुख्‍य प्रवक्‍ता नसीम अहमद ने कहा कि आठ जिलों का आवंटन सरकार ने कर दिया। हालांकि राज्‍य के प्राथमिक और मध्‍य विद्यालय के लगभग एक हजार उर्दू शिक्षकों में घोर निराशा है। अन्‍य शिक्षकों के साथ उनके लिए राशि का आवंटन नहीं किया गया है। उनके लिए सही समय पर संचिका निदेशालय स्‍तर पर निपटाने में आखिर क्‍या परेशानी हो रही है। वेतन देना है तो समय पर काम होना चाहिए। हर साल यही होता है।

No comments