Video Of Day

Latest Post

छात्र से यौनाचार की एसआईटी से जांच की मांग पर प्रदर्शन


रांची। झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठन और अभिभावकों ने शुक्रवार को मौन मार्च निकाला। वे अलबर्ट एक्का चौक से जुलुस निकालकर शहीद चौक तक गए। सदस्‍यों ने लिटिल एंजेल्स स्कूल के ड्राइवर द्वारा 3 साल के बच्चे के साथ किये गए अप्राकृतिक यौनाचार मामले में प्राथमिकी में दर्ज दोषियों की गिरफ्तारी और पूरे मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की। इस दौरान अभिभावक हाथो में स्लोगन लिखे हुए तख्तियों के साथ न्याय की मांग कर रहे थे।

श्री राय ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के इतने दिन बीत जाने के बावजूद गिरफ़्तारी नहीं होना पुलिस की भूमिका को संदेह के घेरे में खड़ा करता। उन्होंने कहा कि कल से राज्यपालमुख्यमंत्री और राज्य के आला अधिकारियो से मिलकर पूरे मामले की एसआईटी से जांच की मांग की जाएगी।
प्रदर्शन में प्रो शाहीद हसन, मंजर इमाम, सदाब हसन, नेहा कौर, मयंक कुमार, रौशन आरा, गुरुप्रीत सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, शबीर अहमद, सरफे आलम, मो जमाल, संजय सर्राफ, नीरज भट्ट, अभय कुमार पांडेय, संजीत राम भी मौजूद थे।

No comments