नक्सली संगठन का सुप्रीमो चढ़ा पुलिस के हत्थे
हजारीबाग। जेपीसी नक्सली संगठन के सुप्रीमो दशरथ यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हजारीबाग
पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली। गुप्त सूचना के आधार पर जेपीसी
नक्सली संगठन के सुप्रीमो के साथ एक सक्रिय सदस्य रवि कुमार को गिरफ्तार किया। उनके
पास के एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक बोलेरो और अन्य सामान भी
बरामद हुआ है। एसपी अनीष गुप्ता ने बताया कि दशरथ यादव पांच लाख रुपये का इनामी
नक्सली है। इसके पकड़े जाने से हजारीबाग पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। दशरथ यादव के
पकड़े जाने से हजारीबाग, चतरा जिले से जेपीसी नक्सली संग़ठन
लगभग समाप्त हो गया है।
No comments