प्रेमसंस मोटर के मो मिकाइल और मेराज को मिला सम्मान
रांची। झारखंड कौशल
विकास मिशन सोसाईटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी रिपेयर एवं कार पेंटिंग कौशल
प्रतियोगिता में प्रेमसंस मोटर्स के मो मिकाइल और मेराज को स्किल समिट में मुख्यमंत्री
ने सम्मानित किया। विजेता को 25 हजार और उप विजेता को 11 हजार का चेक दिया। राज्य
स्तर पर सफल प्रतिभागी जोनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता
जून में होगी। प्रेमसंस मोटर्स के सीएमडी पुनीत पोद्दार और पंकज पोद्दार ने कहा कि
यह संस्थान के लिए गर्व की बात है कि हमारे कर्मचारी राज्य की ओर से जोनल प्रतियोगिता
में भाग लेंगे। डायरेक्टर अवध पोद्दार ने विजेताओं को बधाई दी। समिट में प्रतिष्ठान
के जीएम एचआर किरण बगई और सर्विस हेड पंकज जैन उपस्थित थे।
No comments