Video Of Day

Latest Post

मां के सानिध्य में मनाया मातृत्व दिवस


रांची। जेसीआई रांची उड़ान के सदस्यों ने लालपुर स्थित मरकरी रेसीडेंसी में मातृत्व दिवस मनाया। सभी सदस्य अपनी मां, सास और बच्चों के साथ उपस्थित हुई। अध्यक्ष दीप्ति बजाज ने कहा मां के आशीर्वाद में बड़ी ताकत होती है। यह संतान को सारी खुशियां देने का सामर्थ्य रखती है। कार्यक्रम का संचालन निधि सर्राफ और कीर्ति बुधिया ने किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्षा राखी जैन, पूर्व अध्यक्ष पल्लवी साबु, सचिव भावना काबरा, बरखा गाड़ोदिया, रिंकी मोदी, उर्मिला सर्राफ, खुशबू राजगढ़िया, मनीषा गाड़ोदिया, मनीषा धानुका, राखी खिरवालसंध्या बागला, श्वेता अग्रवाल, रेखा नारसारिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थीं।

No comments