Video Of Day

Latest Post

अब राज्‍य की शिक्षा परियोजनाओं का हुआ विलय


रांची। स्‍कूलों के बाद अब राज्‍य में चल रही शिक्षा परियोजनाओं का विलय हो गया है। इसका आदेश स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी कर दिया है। इसे तत्‍काल प्रभाव से लागू किया गया है। इसे शिक्षा मंत्री ने भी अनुमोदन कर दिया है। विभाग के अपर सचिव शैलेश कुमार चौरसिया ने जारी अधिसूचना में लिखा है कि केंद्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), राष्‍ट्रीय माध्‍यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) और शिक्षक शिक्षा (टीई) योजनाओं को एकीकृत रूप से राज्‍य में संचालित करने का निर्देश दिया है। एकीकृत योजनाओं का संचालन एक ही राज्‍य क्रियान्‍वयन सोसाईटी (एसआईएस) करेगी। इसका नाम समग्र शिक्षा अभियान होगा।

इसके तहत प्री स्‍कूल से कक्षा बारहवीं तक के लिए एकीकृत योजना समग्र शिक्षा अभियान नाम से चलेगी। इसका क्रियान्‍वयन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा किया जाएगा। संस्‍थाका नाम झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, समग्र शिक्षा अभियान होगा। इस एकीकृत योजना के लिए राज्‍य परियोजना निदेशक के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्‍य परियोजना निदेशक को प्राधिकृत किया गया है।

राष्‍ट्रीय माध्‍यमिक शिक्षा अभियान के क्रियान्‍वयन के लिए गठित सोसाईटी झारखंड माध्‍यमिक शिक्षा परियोजना परिषद का विलय (कार्मिक, संपत्ति, देनदारी आदि) झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में करने की अनुमति भी दी गई है। झारखंड माध्‍यमिक शिक्षा परियोजना परिषद से पहले चल रही सभी राज्‍य योजनाएं (मॉडल विद्यालय, उच्‍च/उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय का सुदृढ़ीकरण आदि) अब से हू-ब-हू समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलेंगे। झारखंड माध्‍यमिक शिक्षा परियोजना परिषद नामक निबंधित सोसाईटी को खत्‍म करने का निर्णय लिया गया है। इस विलय से संबंधित कार्रवाई झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद करेगा। इसमें खत्‍म किए गए झारखंड माध्‍यमिक शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिकारी और कर्मी सहयोग करेंगे।

No comments