Video Of Day

Latest Post

कॉपी के मूल्‍यांकन की निगेहबानी करेगी तीसरी आंख


  • योगदान नहीं करने वाले परीक्षकों पर होगी कार्रवाई
रांची। मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपी के मूल्‍यांकन की निगेहबानी तीसरी आंख करेगी। मूल्‍यांकन केंद्रों पर योगदान नहीं करने वाले परीक्षकों पर कार्रवाई होगी। इसका निर्देश शिक्षा सचिव एपी सिंह ने दिया है। उन्‍होंने वार्षिक माध्‍यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के कॉपियों के मूल्‍यांकन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है। इस संबंध में सभी उपायुक्‍त, वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है।

शिक्षा सचिव ने लिखा है कि मूल्‍यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, पर्याप्‍त सुरक्षा बल की तैनाती की जाए। सुरक्षा बल को प्रशि‍क्षित भी किया जाए। उनके क्रिया कलापों की निगरानी भी की जाए। सुरक्षा बल के पास भी कोई मोबाईल फोन की सुविधा नहीं रखा जाना श्रेयकर होगा। सुरक्षा बल को परीक्षा केंद्रों के अंदर केंद्राधीक्षक की अनुमति के बिना नहीं जाना है। मूल्‍यांकन केंद्र पर योगदान नहीं करने वाले परीक्षकों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। निजी स्‍कूलों के परीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई उनके शासी निकाय द्वारा संबंधित डीईओ सुनिश्चित कराएं। 

विभाग ने आठ पदाधिकारियों को विभिन्‍न जिलों का नोडल पदाधिकारी भी बनाया है।
शैलेश कुमार चौरसिया : रांची, खूंटी, रामगढ़
विनोद अनुग्रह मिंज : धनबाद, बोकारो, गिरिडीह
सुचित्रा सिन्‍हा : हजारीबाग, चतरा, लोहरदगा
देवेंद्र भूषण सिंह : कोल्‍हान प्रमंडल
श्‍याम नारायण राम : गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा
रीताबाला सिन्‍हा : लातेहार, पलामू, गढ़वा
अरविंद कुमार सिंह : देवघर, जामताड़ा, दुमका
ब्रह्मदेव मोदी : गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज

1 comment: