Video Of Day

Latest Post

ठेका सुरक्षाकर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं

रांची। ठेका पर कार्यरत सुर‍क्षाकर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। इस मुद्दे को लेकर 6 मई को रांची जिला ठेका सुरक्षा कर्मचारी संघ की बैठक कांके में हुई। इसमें रांची जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी के सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि तीन माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। सुपरवाइजर से पूछने पर वे कहते हैं कि फंड पास नहीं हुआ है। अभी पैसा नहीं आया है। ऐसे में भुगतान संभव नहीं है।

सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि पेमेंट नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। दुकानदारों ने राशन देना बंद कर दिया है। फीस नहीं दे पाने से स्कूलों से बच्चों को निकाल दिया जा रहा है। यूनियन के महासचिव मो मोबीन अंसारी और अध्यक्ष एम के गोपालन ने आश्‍वासन दिया कि भुगतान जल्द से जल्द कराने की कोशिश की जाएगी। बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे। बैठक में तारा देवी, रंथु उरांव, हरिंदर करमाली, सोहन महतो, सरोज कुमारी, नुसरत परवीन, दीपक साहू, नकुल कश्यप, भीम मुंडा, परशुराम मुंडा, सुखराम माली, दयानंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments