Video Of Day

Latest Post

सीसीएल निदेशक ने श्रमिकों की सुरक्षा पर दिया जोर

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) सुबीर चंद्रा ने कामगार और अनुबंध श्रमिकों की सुरक्षा पर जोर दिया। बेहतर सुधार, सुरक्षा प्रबंधन संयंत्र आदि के कार्यान्वयन पर भी बल दिया। खान सुरक्षा को बेहतर करने पर बल दिया। वह कंपनी के रांची स्थित मुख्‍यालय में 24 फरवरी को माईन्‍स सुरक्षा’  पर हुई एक दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे। इसमें विशेषकर खदनों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में पूर्व महाप्रबंधक (डब्ल्यूसीएल) दीपक झा, एक्‍स्‍ट्रनल सेफ्टी ऑडिट टीम के सदस्‍यगण एमके गुप्ता, डीडीएमएस, डीजीएमएस एसईजेड, रांची, महाप्रबंधक (सेफ्टी) सीसीएल एमवी मराठे, मुख्‍य प्रबंधक (उत्‍खनन) बीके झा, एसएंडआर डिवीजन, कोल इंडिया के साथ मुख्‍यालय एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक सहित आईएसओ सदस्यों (मुख्‍यालय) ने भाग लिया। सुरक्षा बोर्ड के सदस्य उदय कुमार सिंह, आरएन सिंह, मो इस्लाम हुसैन, जेपी झा, अरुण कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य भी इस कार्यशाला में उपस्थित थे। 

No comments