Video Of Day

आदर्श विद्या मंदिर में प्रतियोगिता के विजेता पुरस्‍कृत

रांची। राजधानी के कोकर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में बुधवार को इंगलिश स्‍पोकन प्रतियोगिता हुई। इसमें हर कक्षा से तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया। इसमें प्रथम स्‍थान पर रहने वाले विद्यार्थियों का पुरस्‍कार स्‍वरूप एक साल का शुल्‍क माफ कर दिया गया। द्वितीय स्‍थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को स्‍कूल यूनिफार्म स्‍कूल की ओर से दिया गया। तीसरे स्‍थान पर रहने वालों को पुस्‍तकें दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य मनीष मीशाल सहित अन्‍य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
ये रहे विजेता
कक्षा एक से तीन : प्रथम- आदित्‍य कुमार थ्री बी, द्वितीय दिव्‍या कुमारी वन बी और तृतीय दिग्विजय कुमार वन ए।
कक्षा चार से छह : प्रथम-जयंती कुमारी फाईव सी, द्वितीय शुभम कुमार फोर ए और तृतीय श्रेया रानी फोर सी।
कक्षा सात से नौ : प्रथम सृष्टि कुमारी आठ बी, द्वितीय वि‍नीता कुमार नौ बी और तृतीय पूजा कुमारी नौ बी। 

No comments