Video Of Day

Latest Post

कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली प्रभातफेरी

रांची। राजधानी के कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज के विद्यार्थियों ने रविवार को प्रभातफेरी निकाली। एनएसएस और कॉलेज के संयुक्त प्रयास से यह निकाली गई। प्रभातफेरी कॉलेज कैंपस से कोकर चौक, इंडस्ट्रीयल एरिया, सरहुल नगर और टुनकी टोला तक गई। इस दौरान छात्रों ने अपने हाथ में बैनर ले रखा था। इसमें पानी, स्वस्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा और पर्यावरण के महत्‍व को दर्शाया गया था। प्रभातफेरी के दौरान सीमा केसरी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। प्रो अमर कुमार, सरोज तिर्की, जयकिशुन यादव और ड़ खालिक अहमद ने भी छात्रों का उत्साहबर्द्धन किया। श्री केसरी ने बताया कि 26 फरवरी को कार्यक्रम का समापन होगा। मौके पर विशेष अतिथि के रूप में एनएसएस को-ऑडिनेटर डॉ पीके झा और रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी उपस्थित रहेंगे।

No comments