Video Of Day

Latest Post

मारवाड़ी युवा मंच ने मनाया फागुन उत्‍सव

रांची। मारवाड़ी युवा मंच सर्मपण शाखा रांची ने शनिवार को फागुन उत्सव का आयोजन इस अवसर पर श्री खाटु नरेश के दरबार में सदस्यों ने अपनी उपस्थिति कराई। भजन सम्राट जुगल दरगड़ ने श्याम भजन और होली के गीतों से सभी सदस्यों को झुमाया। सदस्यों ने रंगों से भरी शुभ कामनाएं एक-दूसरे को दी। कार्यक्रम में सदस्यो का उत्साह देखते बन रहा था। अंत में सदस्यों ने फूल और गुलाल की होली खेली। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमति पूजा सरावगी ने किया।
मौके पर अध्यक्ष नेहा पटवारी, सचिव अन्नु पोद्दार, कोषाध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, नीलम मोदी, किरण खेतान, विनिता विहानी, निर्मला बगाडि़या, मनीषा पोद्दार, रेखा अग्रवाल, चन्दा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सुजाता डोकानिया, अंकिता केडिया, श्‍वेता मितल, सरिता बथवाल, रश्मि मालपानी, सुनीता सोनी, ममता गोयल, मनीषा लोहिया, अंजना अग्रवाल, शीला खेतान, रितू पोद्दार, ममता भिवानिया, उषा खेमका, प्रेरणा पटवारी, विनिता सिंघानिया, अनिता अग्रवाल सहित अन्‍य उपस्थित थे।

No comments