Video Of Day

Latest Post

आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज की आंतरिक परीक्षा स्‍थगित

रांची। राजधानी के ओरमांझी स्थित आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज ने 26 फरवरी से आहूत तीसरे एवं पाँचवे सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा स्‍थगित कर दी है। एनएसयूआई की कोलेज कमिटी के नव मनोनित प्रदेश प्रवक्ता अभिनव भगत सहित अन्‍य के कॉलेज प्रशासन से बात करने के बाद यह कदम उठाया गया। उन्‍होंने कहा कि राज्य के तमाम डिप्लोमा के थर्ड एवं पांचवी सेमेस्टर के छात्रों और एसबीटीई के बीच कुछ मांगों को लेकर वार्ता चल रही है। ऐसे में आंतरिक परीक्षा लेना फिलहाल उचित नहीं है। 
इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया। इसे नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया। इससे पहले श्री भगत का अभिनंद समारोह हुआ। उसमें शारिक अहमद, शुभम सिंह राजपूत, ताबिश फ़ैज़ी, दानिश, मो इमरान, आकाश, देवेश, अमन, सिंटू, धीरज, मिज़ान अली, क़ादरी, बीरबल, इमरान, विकास, शिव, राजा, मयंक, आमिर, नीतीश समेत अन्य छात्र शामिल थे।
निकाला मशाल जुलूस 
डिप्‍लोमा छात्रों की मांगों को लेकर शनिवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। यह रांची यूनिवर्सिटी से निकलकर अलबर्ट एक्‍का चौक तक आया। संगठन के इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पि嘯ఀले दिनों एसबीटीई के सचिव से विभिन्‍न मांगों पर बात हुई थी। उन्‍होंने तीन दिनों में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे विद्यार्थियों में असमंजस और आक्रोश व्‍याप्‍त है। 

No comments