चतरा: लेवी की रकम के साथ TSPC सदस्य प्रदीप गंझू हुआ गिरफ्तार
चतरा। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य प्रदीप कुमार गंझू उर्फ
प्रभात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लेवी के 55,500 रुपये
बरामद किये गये हैं। प्रदीप गंझू की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर
शुक्रवार को सिमरिया थाना क्षेत्र के सोस गांव से हुई। यह जानकारी एसपी
अखिलेश वी वारियर ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर दी। एसपी ने बताया की प्रदीप
गंझू कुंदा थाना के लुकिया गांव का रहने वाला हैं। वह पिपरवार, टंडवा व
सिमरिया थाना क्षेत्र के संवेदको से लेवी वसूलकर टीएसपीसी के जोनल कमांडर
वरूण जी उर्फ अविनाश जी को पहुंचाने का काम करता था।
लेवी के राशि पहुंचाने की गुप्त सूचना
मिली। सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा एहतेशाम
वकारिब के नेतृत्व में सीआरपीएफ 190 बटालियन व सिमरिया थाना के पुलिस
पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ सोस गांव में छापामारी कर उसकी गिरफ्तारी की
गयी। प्रदीप गंझू के पास से 55,500 के अलावे तीन मोबाइल, एक बाइक बरामद
किया गया। प्रदीप 2011 में टीपीसी संगठन में शामिल हुआ था। तब से वह संगठन
के सदस्यो कों हथियार चलाने का प्रशिक्षण देता था।
प्रदीप गंझू 2016 में अविनाश के टीम में
शामिल हुआ। तब से लेवी वसूलने का कार्य कर रहा था। एसपी ने कहा की
उग्रवादी को लेवी तंत्र को ध्वस्त करने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही
हैं। इस संबंध में सिमरिया थाना में कांड संख्या 30/18 धारा 384/385/387
आईपीसी, 17 (i) (ii) सीएलए एक्ट, 16,17,20,21,23 यूएपी एक्ट के तहत मामला
दर्ज किया गया हैं। मौके पर सीआरपीएफ के 190 बटालियन के कमांडेट जेवी
तुसिंग, सदर एसडीपीओं ज्ञान रंजन, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार समेत कई
पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments