Video Of Day

Latest Post

एग्जाम: एक गेम चेंजर

एडी बाधवा, सीएमए सह मोटिवेटर
रांची। साल बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के बाद अब आपको अपना बेस्ट देते हुए बोर्ड परीक्षा में अपने लिए अच्छे नतीजे निकालने हैं। सब कुछ ठीक होते हुए भी सबसे महत्वपूर्ण एग्जाम के पहले के 24 घंटे और एग्जामिनेशन हॉल में अपनाई गई रणनीति होती है।  इन दोनों की सोची-समझी तैयारी रिजल्ट के लिए गेमचेंजर भी साबित हो सकती है। यानी आपने जितना सोचा हो उससे कहीं बेहतर नतीजे दे सकती है, हल्की-फुल्की एक्सर्साइज करें और हल्का ब्रेकफास्ट लें। तैयारी के दौरान आपने कुछ वो टॉपिक्स, सब्जेक्टस या हाईलाइटर्स छांटे होंगे जिनका याद होना जरूरी है। उन्हें बार-बार दोहराये। अगर सूत्र वगैरह हैं तो उन्हें भी दोहराएं। तैयारी के समय आपने कुछ नोट्स बनाए होंगे। उसके बाद रिविजन के समय उसे शॉर्टलिस्ट किया होगा। अब समय है नोट्स की फाइनल शॉर्टलिस्टिंग का। अगर चैप्टर बड़े हैं तो बेहतर होगा कि आप उनकी समरी पढ़ लें।
उस चैप्टर पर ध्यान दें जिसमें से सबसे ज्यादा नंबर का पूछा जाता हो।

बड़े आंसर्स की थीम और फॉम्यूले पर फोकस करें। इससे आप जितना बड़ा चाहेंगे जवाब लिख लेंगे। इन नोट्स में उन टॉपिक्स के अधिकतम सवाल हों जो आपने पढ़े हैं। जिन टॉपिक्स को आप केवल जानते हैं, उन्हें कम से कम जगह दें। एग्जामिनेशन हॉल में चीजें आपको याद रहें, इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप की नोट्स को रिवाइज करते समय लिख कर जरूर देखें। उन्हें बोल-बोल कर दोहराएं। उनसे संबंधित डायग्राम(अगर हों) तो उनकी प्रैक्टिस करें। बड़े आंसर्स के पॉइंट्स लिख-लिख कर रिवाइज करें। इसी तरह पढ़ाई के बीच में कुछ देर पढ़ाई न कर चीजों को सिर्फ रीकॉल करें। बार-बार रिकॉल करने से एग्जामिनेशन हॉल में चीजों को याद करना आसान हो जाएगा। याद रखें इस दिन एक बार में दो घंटे से ज्यादा न पढ़े।

पेपर आज, तो याद रखें ये बातें       
एडी बाधवा

घर से निकलते समय दिमाग में यह सोच लें कि अब जितना पढ़ा है, पेपर उसी में से आएगा और मैं अपना बेस्ट दूंगा। एग्जाम में एंट्री कराने वाले डॉक्युमेंट्स और स्टेशनरी(दो नीले और दो काले पेन, पटरी, इरेजर, हाईलाइटर, शार्प की हुई पेंसिल्स, शार्पनर ) चेक कर लें। साथ में साफ पानी की एक बोतल भी रख लें।
  • एग्जाम शुरू होने से लगभग 15 मिनट पहले जरूर पहुंच जाएं।
  •  यह भी चेक कर लें कि जहां आप बैठ रहे हैं वह टेबल-चेयर सही है या नहीं। आसपास कोई नकल करने की सामग्री तो नहीं पड़ी है। वहां प्रॉपर रोशनी और हवा आ रही है या नहीं। अगर ऐसा है तो एग्जाम शुरू होने के पहले ही एग्जामिनर से बात कर लें।
  •  पेपर ध्यान से पूरा पढ़ें। पेपर पढ़ते समय ही क्वेश्चंस करने की मेन गाइडलाइन अंडरलाइन कर लें। पेपर पढ़ने के बाद दिमाग में इस बात का खाका खींच लें कि किस प्रश्न को कितना समय देना है। इस टाइम मैनेजमेंट पर डटे रहिए।
  •  एक-एक सेकेंड का उपयोग करिए और अगर पेपर समय से पहले खत्म हो जाए तो यह आपके लिए चांस है रीवाइज करने का।
  •  अगर आपको पूरा पेपर आता है तो बेहतर हो कि उत्तर क्रम में दें अन्यथा आते हुए क्वेश्चंस पहले करना ही बुद्धिमानी होगी।
  •  उत्तर की शब्द सीमा और समय पर बराबर नजर रखें। इन दोनों में तारतम्य बनाकर ही उत्तर लिखें।

No comments