Video Of Day

Latest Post

परीक्षाओं पर रोक लगाने की एसीएस की मांग

रांची। आदिवासी छात्र संघ विश्‍वविद्यालय समिति ने बिरसा मुंडा पुराने जेल में मंगलवार को बैठक की। इसमें जेएसएससी की रिजल्‍ट में गड़बड़ी पर चर्चा हुई। सदस्‍यों ने आयोग द्वारा की गई ग‍लतियों को सुधारने की मांग की गई। सदस्‍यों ने कहा कि दारोगा परीक्षा में आरक्षण का पालन नहीं किया गया है, जबकि सरकार कोई भी गजट में ऐसा नहीं है। रिजल्‍ट नियम के अनुसार नहीं निकाला गया है। सदस्‍यों ने नियोजन नीति और स्‍थानीयता परिभाषित होने तक सभी परीक्षाओं पर रोक लगाने की मांग की गई। कहा कि मांगें पूरा नहीं करने पर संघ सड़क पर उतरेगा। इस अवसर पर संजय महली, अजय टोप्‍पो, दीप्‍तराज बेदिया, विकास मुंडा, सुरेंद्र पासवान, मनोज प्रमोद एक्‍का, महादेव उरांव भी उपस्थित थे। 

No comments